Note: Interview and Selection Process Start on 4 March 2024. Assessment, Corporation, Training and Rozgar Mela will be organised from May.

Apply Process

Apply

1. प्रत्येक जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर आवेदन मंगाए हैं

2 इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट के होम पेज पर Apply Now पे क्लिक करके उपलब्ध नौकरी के लिए आवेदन करे

3 आपको Email पर User id और Password मिल जाएगा।

4 उसके बाद उम्मीदवार फॉर्म को अपनी योग्यता के अनुसार भरें ।

5 उसके बाद आप फॉर्म में अपनी सारी जानकारी भर सकते हैं

6 आप अपने भुगतान विकल्प को चुने और भुगतान करें

7 उसके बाद आपके Email id पर Registration Confirmation का मेल आएगा ।

8 भविष्य में आप अपने ईमेल id या आवेदन id के माध्यम से लॉग इन कर सकते हैं ।

Exam - Result

`1. आवेदन करने के बाद आपको रेगुलर वेबसाइट चेक करते रहना है ।

2. आवेदन करने के वक़्त आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का समय देख लें ।

3. तय समय सीमा में आप वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें ।

4. और एग्जाम/असेसमेंट के तारीख को ध्यान रखें ।

5. परीक्षा / असेसमेंट ऑनलाइन मोड में ली जाएगी या एग्जाम सेण्टर आपके डिस्ट्रिक्ट में होगा ।

6 . परीक्षा/ असेसमेंट के 1 महीने में ऑनलाइन रिजल्ट्स चेक करें ।`,

Trainning

`1. सफल कैंडिडेट की जॉब से सम्बंधित ट्रेनिंग के साथ साथ Employability Skill Development, Personality Development, Communication Skill Development प्रारंभ की जायेगी ।

2. डोमेन ट्रेनिंग में उसके जॉब से सम्बंधित ट्रेनिंग होगी ।

3. ट्रेनिंग प्रोग्राम online/Offline दोनों मोड में दी जाएगी ।

4. उसके बाद सभी सफल प्रशिक्षणार्थियों को कार्य स्थल पर कार्यरत किया जाएगा  । `,

 

call us